21 जून से शुरू होगा टाटानगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है| रेल यात्रियों के मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन टाटानगर से अमृतसर के बीच चलाने का निर्णय लिया है|
ट्रेन संख्या 08103 टाटानगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 जून से 28 तक जून तक होगा| यह ट्रेन सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को टाटानगर से रात्रि 9:10 बजे प्रस्थान करेगी|
वहीं ट्रेन संख्या 08104 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 जून से 30 जून तक होगा| यह ट्रेन सप्ताह के बुधवार एवं शुक्रवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करेगी|
टाटानगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुरूलिया, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी होते हुए अमृतसर तक होगा|
डेहरी ऑन सोन से झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब आने/जाने वाले यात्रिओं को मिलेगी सुविधा
डेहरी ऑन सोन से टाटानगर, गोमो, वाराणसी, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, रूड़की, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी, अमृतसर समेत इस रूट के अन्य शहरों तक आने/जाने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी|
ट्रेन संख्या 08103 टाटानगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का आगमन डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:08 बजे होगा| जबकि ट्रेन संख्या 08104 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन का आगमन डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:31 बजे होगा|
इन दोनों ट्रेनों में यात्री टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन एवं पीआरएस टिकट काउंटर पर शुरू हो चुकी है|
यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें|
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी ऑन सोन: झारखंड से आनंद विहार के लिए शुरू होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter