डेहरी रेलवे अस्पताल में रेल कर्मियों के लिए लगा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
कोरोना काल में रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के डेहरी ऑन सोन स्तिथ रेलवे अस्पताल में डीडीयू मंडल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक आर के मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराया गया है|
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) के डेहरी शाखा के संयुक्त सचिव एके सिन्हा ने बताया कि यूनियन द्वारा कोरोना संक्रमित रेल कर्मियों के इलाज एवं संक्रमण के रोकथाम हेतु अपने स्तर से प्रयास किया जा रहा है|
इसी क्रम में यूनियन ने डेहरी रेल अस्पताल में बेहतर इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए डीडीयू रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरके मिश्रा से 4 ऑक्सीजन सिलिंडर, 2 इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सीमीटर, हॉट केतली, भाप मशीन एवं दवाएं उपलब्ध कराने की मांग किया था और रेल मंडल ने इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध भी करा दिया है|
डीडीयू मंडल के द्वारा डेहरी ऑन सोन स्तिथ रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर समेत उपरोक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है|
आपको बता दें कि एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर द्वारा एक मिनट में पाँच लीटर ऑक्सीजन बनाया जा सकेगा| इस मशीन के द्वारा सामान्य हवा से ऑक्सीजन तैयार किया जाता है जो संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी का काम करती है|
‘युग संस्कृति न्यास‘ नामक NGO ने उपहार के रूप में 16 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पूर्व मध्य रेलवे को भेंट किया
कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों की बेहतर चिकित्सा हेतु पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने जोनल स्तर पर पहल किया था| जिसके बाद ‘युग संस्कृति न्यास‘ NGO ने उपहार के रूप में 16 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पूर्व मध्य रेलवे को भेंट किया, जिसे पूर्व मध्य रेल के विभिन्न चिकित्सालय एवं हेल्थ यूनिटों को सौंप दिया गया।
16 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर में से पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल को 03 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें गया में 2 एवं डेहरी ऑन सोन स्थित रेलवे हेल्थ यूनिट में एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाया गया है। कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों की चिकित्सा में यह काफी मददगार साबित हो रहा है ।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी शहर व अनुमंडलीय क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति : रोहतास SP
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter