रोहतास DM के प्रयास से अब जिले के दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में घर पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

रोहतास DM के प्रयास से अब जिले के दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में घर पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं

रोहतास जिले में अब जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के सार्थक प्रयास से अब जिले के दूरवर्ती ग्रामीण एवं पर्वतीय इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजनों के घर तक मुहैया कराया जाएगा|

हम सभी जानते है कि रोहतास जिला कोविड-19 के महामारी के दुसरी लहर का मजबूती से सामना कर रहा है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए रोहतास जिलाधिकारी ने दूरवर्ती ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनों तक पहुँचाने हेतु ‘चिकित्सक आपके द्वार’ कार्यक्रम जिले में शुरू किया है।

रोहतास जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से लैस इस वाहन को रवाना किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के दूर-दराज के अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनता के लिए आसानी से उपलब्ध कराना है।

इसके लिए जिले के प्रत्येक अनुमंडल क्षेत्र के लिए एक-एक समर्पित चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराया गया है, जिस पर सभी आवश्यक चिकित्सा संसाधनों के साथ एक चिकित्सा दल मौजूद है। इस दल में दो एएनएम और एक चिकित्सक के साथ एक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है|

इस सम्बंधित मेडिकल टीम द्वारा लोगों के पास पहुँचकर ना केवल उनका रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किया जायेगा बल्कि कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार के चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार संबंधित परामर्श लोगों को प्रदान किया जायेगा।

इसके अलावा अन्य मरीज जो कोविड के अलावा अन्य किसी भी बीमारी का इलाज करने के इच्छुक हैं, उन्हें उनके दरवाजे पर चिकित्सा परामर्श और उन बीमारियों से संबंधित आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, यानी यह चिकित्सा दल दरअसल मोबाइल ओपीडी की तरह काम करेगा|

जिलाधिकारी के इस शानदार कोशिश से दूर-दराज एवं पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को काफी लाभ होगा और सभी लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे|

रोहतास जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों एवं आप सबों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल एवं सार्थक रहेगा।

इस खबर को भी पढ़ें:- रोहतास एसपी के नेतृत्व में अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाया गया जबरदस्त छापेमारी अभियान

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *