डेहरी शहर व अनुमंडलीय क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति : रोहतास SP
डेहरी शहर एवं अनुमंडलीय क्षेत्र के अलग-अलग बाजारों में अतिक्रमण के कारण उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक समस्या को दूर करने एवं यातायात को सुचारु एवं बेहतर बनाने के लिए रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जिला पुलिस मुख्यालय, डेहरी ऑन सोन में एक बैठक बुलाई थी|
इस बैठक में अनुमण्डलाधिकारी डेहरी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डेहरी, अंचलाधिकारी डेहरी, एसएचओ डेहरी, सिटी मैनेजर नगर परिषद् डेहरी एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया|
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों से अतिक्रमण के मुद्दे पर बातचीत की और डेहरी शहर के मुख्य पथ को अतिक्रमणमुक्त करने की रणनीति बनाई गई|
रोहतास पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेहरी शहर में थाना चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक एवं तारबंगला मोड़ से लेकर थाना चौक तक अतिक्रमण के कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है लेकिन अब शहर के मुख्य पथमार्ग को बहुत जल्द अतिक्रमणमुक्त कर लिया जाएगा|
डेहरी शहर के रामरानी मोड़ के पास भी ऑटो एवं बस को भी गोलम्बर के पास लगाई जाती है जिससे जाम की समस्या की समस्या उत्पन्न होती है| इन सभी ऑटो एवं बस को स्टैंड में लगवाने का कार्य भी पुलिस-प्रशासन की टीम करेगी|
डेहरी अनुमंडलीय क्षेत्र के अकोढ़ीगोला, राजपुर, तिलौथू एवं अन्य बाजारों में भी अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या होती है| इसके खिलाफ भी सम्बंधित पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा कार्यवाई कर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा|
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बंधित पुलिस-प्रशासन की टीम को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए एवं डेहरी अनुमंडलीय क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या का निदान किया जाए|
इस खबर को भी पढ़ें:- रोहतास DM के प्रयास से अब जिले के दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में घर पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter